स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा… समारोह का योगीराज विद्या मंदिर चपोरा में सफल समापन

रतनपुर से नकुल दास मानिकपुरी की रिपोर्ट

रतनपुर — महात्मा गांधी के वचन “स्वच्छता ही सेवा” से हम सब प्रेरणा लें, श्री मनमोहन राजपूत ने यह संदेश, योगीराज विद्या मंदिर हाई स्कूल, चपोरा में आयोजित एक पखवाड़े तक चले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में दिया। आपने आगे कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता हैं। शाला के निर्देशक श्री यदुनाथ डडसेना ने केंद्रीय सरकार के कार्यक्रम की सराहना करते हुए, भविष्य में बच्चों को प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के सपने को साकार करने को कहा ।

समापन समारोह में शाला के विद्यार्थियों द्वारा ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता , रंगोली बनाओ प्रतियोगिता,कविता पाठ, निबंध प्रतियोगिता ,तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता आदि आयोजित की गई। उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों द्वारा किए गए प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य का सर्वश्रेष्ठ नागरिक का सम्मान दिया।

समस्त प्रतियोगिताओ का परिणाम आमंत्रित निर्णायको डॉक्टर श्रीमती रानू सिंह, शिक्षिका श्रीमती मीना जगत ,श्रीमती शारदा ऊईके, श्रीमती नंदिनी उईके एवं जर्नलिस्ट श्री मनमोहन राजपूत द्वारा घोषित किया गया।

इस अवसर पर शाला में स्वच्छता विषय पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।

शाला प्राचार्य ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में बच्चों को ” तन की स्वच्छता से ज्यादा मन की स्वच्छता ” पर ध्यान केंद्रित करने को कहा , उन्होंने उपस्थित बच्चों ,अतिथियों ,अभिभावकों और समस्त स्टाफ को स्वच्छता के पालन करने की शपथ भी दिलाई तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शाला के सांस्कृतिक विभाग व समस्त स्टाफ को बधाई भी दी।
कार्यक्रम के अंत में परिणामों की घोषणा की गई । समारोह का आयोजन शाला प्रबंधन के सहयोग व सफल प्रयासों का परिणाम है, जिसके लिए समस्त अभिभावकों ने उनको धन्यवाद दिया।

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन