रतनपुर,,, मिस फ्रेशर एंड मिस्टर फ्रेशर का कार्यक्रम का आगाज सुमित दुबे, माही राजपूत के नेतृत्व में एनएसयूआई छात्र संघ द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम महामाया सूट भवन में रखा गया था जहा कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया सांस्कृतिक कार्यक्रम कर उछल पड़े बच्चे कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलता रहा।मुख्य अतिथि रहे छेत्रीय विधायक कोटा अटल श्रीवास्तव,अध्यक्षता किए पूर्व छात्र नेता शीतल जायसवाल कार्यक्रम के मिस फ्रेशर दिव्या और मिस्टर प्रेशर आशीष राठौर रहे जिसमें मुख्य अतिथि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव जी के द्वारा ससम्मन ,,,,,,किया गया।इस कार्यक्रम में गौरव दुबे, रियाज अहमद खोखर, राजा रावत, रवि रावत, सुभाष अग्रवाल जी, धनंजय, मानस ताम्रकार, मानस यादव, नागेश, निक्कू जायसवाल, जतिन साहू, छोटू, मनीष तिवारी, संस्कार, माही राजपूत, मुस्कान साहू, श्रेया, पायल, शारदा, काजल ,छाया ,जोया ,आदि उपस्थित रहे।
