
इमरान खान की रिपोर्ट
बिलासपुर —- कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव आज ग्राम छतौना पहुंचे, जहाँ उन्होंने एक दिवंगत ग्रामीण के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की।
विधायक ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में वे और पूरा क्षेत्र परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों को साहस व धैर्य बनाए रखने की बात कही।
स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक के आगमन पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

