इमरान खान की रिपोर्ट 7974110132
बिलासपुर — छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना का जमकर प्रचार किया जा रहा हैं, भाजपा कार्यकर्त्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रचार गांव गांव में जोर शोर से किया जा रहा हैं l इधर कोटा ब्लॉक में आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया हैं l प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास मकान के लिए स्वीकृत हितग्राही की मौत हो चुकी है, रोजगार सहायक के द्वारा इस नाम के दूसरे व्यक्ति का जिओ टेक कर दिया गया साथ ही इस नाम के तीसरे व्यक्ति के में आवास की राशि चली गई हैं जिसके नाम से आवास स्वीकृत हुआ था उसके बेटे के द्वारा सुशासन तिहार में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है l जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकार जनपद पंचायत कोटा के द्वारा मामले में जांच टीम गठित किया गया हैं l

कोटा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेंदुवा के रहने वाले जियाराम विश्वकर्मा ने सुशासन तिहार शिविर में आवेदन देकर शिकायत किया हैं, शिकायत में बताया हैं कि मेरे पिता रामप्रसाद विश्वकर्मा के नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ हैं जिसका आईडी क्रमांक सीएच 2532643 हैं, रामप्रसाद का निधन हो चूका हैं और इनके स्वीकृत आवास आईडी में नामिनी के रूप में मेरी माता का नाम दर्ज हैं, उसके बाद भी मेरे पिता के नाम पर मेरी माता की नाम को जोड़ने के बजाये रोजगार सहायक के द्वारा गांव के ही दूसरे व्यक्ति रामप्रसाद ध्रुव के नाम पर प्रधानमंत्री आवास का जियो टेक कर दिया साथ ही रोजगार सहायक ने अधिकारियों से मिलीभगत कर प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि को तीसरे व्यक्ति रामप्रसाद यादव के खाता को जोड़ कर उसके में डलवा दिया हैं l इस पर जांच कर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया गया हैं l यहां मामले जैसे ही अधिकारियों के पास पंहुचा हड़कंप मच गया मुख्य कार्यपालन अधिकार जनपद पंचायत कोटा के द्वारा तत्काल मामले में जांच टीम गठित कर जांच का आदेश दिया गया हैं l

4 साल पहले हो चुकी हैं मौत —- रामप्रसाद विश्वकर्मा का 4 साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ, उसके बाद उसकी मौत हो गई नियम के तहत मौत के बाद रामप्रसाद विश्वकर्मा के नाम को हटाकर नामिनी उसकी पत्नी के नाम से आवास को स्वीकृत करना था, रामप्रसाद के बेटा के द्वारा नाम को हटाकर रामप्रसाद की पत्नी के नाम को जोड़ने के लिए कई बार रोजगार सहायक व जनपद पंचायत कोटा गया पर नामिनी को बदला नही गया, रोजगार सहायक के द्वारा फर्जीवाड़ा करते हुए दूसरे रामप्रसाद ध्रुव के में जियो टेक कर दिया l
पहली किस्त की राशि का आहरण— रामप्रसाद विश्वकर्मा के नाम से स्वीकृत आवास की पहली किस्त की राशि 40 हजार रूपये को तीसरे व्यक्ति रामप्रसाद यादव के खाते में डाला दिया गया, जिसके रामप्रसाद यादव के द्वारा राशि को आहरण करके खर्च कर दिया गया हैं l
अलीबाबा कश्यप — जनपद सदस्य तेंदुवा —प्रधानमंत्री आवास योजना में रोजगार सहायक व अधिकारियों के द्वारा फर्जीवाड़ा किया गया हैं इसपर जांच करके तत्काल कार्रवाई किया जाए l
युवराज सिन्हा – सीईओ जनपद पंचायत कोटा — इस मामले में जांच टीम गठित किया गया हैं, जांच टीम के द्वारा जांच रिपोर्ट देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी l

