लोखण्डी सरपंच व सचिव पर रेती चोरी करवाने का लगा आरोप,पंचों ने कलेक्टर से की शिकायत

इमरान खान की रिपोर्ट

बिलासपुर —– बिलासपुर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोखण्डी के सरपंच एवं सचिव द्वारा किये जा रहे विभिन्न अनियमितताओं की शिकायत उपसरपंच एवं पंचों ने कलेक्टर,एसडीएम एवं जनपद पंचायत सीईओ से करते हुवे पद से बर्खास्त करने की मांग की है। लोखण्डी के उपसरपंच के नेतृत्व में लोखण्डी के नेतृत्व में 11 पंचों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौपा जिसमे सरपंच सावित्री ध्रुव एवं सचिव बृजेश साहू पर आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा गांव में महिला स्व सहायता समूह के संरक्षण में अरपा नदी से रेत का अवैध उत्खनन कराया जाता है दिन में सरपंच एवं सरपंच पुत्र द्वारा नदी किनारे गाड़ी लगवाकर रेत निकलवाया जाता है और प्रति ट्रेक्टर 300 सौ रूपये के हिसाब से बेचा जाता है ग्रामीण जब विरोध करते है तो सरपंच सचिव एवं महिला समूह द्वारा स्थानीय मुक्तिधाम के क्षतिग्रस्त होने एवं तट का कटाव होने का हवाला देकर तथाकथित खनिज विभाग से अनुमति होने का हवाला दिया जाता है लेकिन अनुमति के दस्तावेज मांगने पर विवाद किया जाता है वही रात में सरपंच सचिव द्वारा महिला समूह के 30 से 40 सदस्यों के संरक्षण में रात्रि गस्त करवाकर रेत की चोरी करवाने का आरोप लगाया है विरोध करने पर महिला समूह की सदस्यों को सामने कर दिया जाता है। वही पंचों द्वारा सरपंच सचिव पर विगत एक वर्ष से पंचायत की मासिक बैठक नही कराने का आरोप लगाया बैठक कराने की बात कहने पर सरपंच सचिव द्वारा टाल मटोल करने एवं दोनो पर बैठक में प्रस्तावित हुवे स्थल पर सड़क निर्माण न कर एक कालोनाइजर को फायदा पहुंचाने के लिये शासकीय राशि से अपने मन मुताबिक सड़क बनवाने का आरोप लगाया गया है वही पंचों का आरोप है की सरपंच सचिव द्वारा ग्राम का विकास अवरूद्ध कर दिया गया है गांव में सागर तालाब गहरीकरण की राशि स्वीकृत हुई थी लेकिन सरपंच सचिव द्वारा कार्य शुरू नही करवाने के कारण वो राशि भी लेप्स हो गई । वही सचिव बृजेश साहू पर माह में सिर्फ एक बार पंचायत भवन आने का आरोप पंचों ने लगाया है पंचों के मुताबिक जब सचिव से नियमित कार्यालय आने कहा जाता है तब सचिव द्वारा जनपद मुख्यालय सहित अन्य कार्य होने का हवाला दे कर नियमित आने में असमर्थता जताई जाती है।पंचों ने मानदेय भुगतान में भी अनियमितता की शिकायत करते हुवे आरोप लगाया है की उन्हे वर्तमान कार्यकाल के दौरान अभी तक सिर्फ तीन से चार बार ही मानदेय प्राप्त हुआ है । पंचों ने जिला कलेक्टर, एस डी एम एवं जनपद सीईओ से शिकायत करते हुवे धारा 40 के तहत पद से बर्खास्त करने की मांग की है साथ ही अवैध रेत उत्खनन में सहयोग देने के लिये स्व सहायता समूह पर भी कारवाई करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में उपसरपंच पंचगण चंद्रिका, रामप्रताप, चन्द्रगोपाल,प्रमिला पाटले, सीमा यादव, रजनी पटेल,रामकुमार केवर्ट,धनेश्वरी पटेल,कमला,किरण, नरेन्द्र पटेल उपस्थित थे।

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन