पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान 

इमरान खान की रिपोर्ट

कंचनपुर —- बिलासपुर जिले के रतनपुर तहसील के अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 2 के पटवारी के द्वारा गिरदावली में किसान से मिलीभगत कर बड़ी गड़बड़ी किये जाने का मामला सामने आया है इसके तहत किसान के बंजर जमीन जिसमें खेती ही नही किया गया उसमें पेड़ पौधा लगा हुआ है उसमें भी समर्थन मूल्य पर सरकार को धान बेच दिया गया हैं l  इस तरह पटवारी ने अपने चहेते को लाभ देने के लिये नियम कायदों को ताक पर रखकर घर बैठे ही गिरदावली कर दी, ग्राम पंचायत उमरिया दादर के आश्रित ग्राम पचरा के किसानों ने बताया कि ग्राम के ही किसान है जिनके जमीन में  पेड़ व छोटे छोटे पौधे लगा हुआ हैं लेकिन उसने नियम विरूद्ध इस जमीन का गिरदावरी कराया और समर्थन मूल्य पर धान भी बेच दिया. इसमें पटवारी अनिकेत साव की बड़ी लापरवाही और गड़बड़ी सामने आ रही है. खरीफ फसल के शुरूआत में ही राज्य शासन ने किसान के खेत में जाकर गिरदावली करने का निर्देश दिया था जिसके तहत पटवारियो को मौके पर जाकर गिरदावली करना था अधिकतर पटवारियों ने मौके पर जाकर गिरदावली कर रकबा में कटौती किया. पर पटवारी अनिकेत साव गिरदावली के लिए गांव तो गये लेकिन पटवारी भवन में बैठकर गिरदावली कर दी और किसान से मिलीभगत कर उसके धान का भी फर्जी भौतिक सत्यापन कर अनुचित लाभ दे दिया अगर अधिकारियों के द्वारा जांच किया जाता हैं तो और भी इसी तरह की गड़बड़ी मिल जायेगी l 

इन बंजर भूमि में बिका धान — ग्राम पचरा के किसान  संतोष दास मानिकपुरी पिता दसरू दास मानिकपुरी खसरा क्रमांक 282/12, किसान अजय कुमार पिता जनक प्रसाद खसरा नंबर 282/11, किसान प्रहलाद कुमार, उमाकांत पिता रामकुमार खसरा क्रमांक 282/7 इन किसानों के बंजर भूमि में पटवारी ने गिरदावरी करके धान बिकवा दिया l 

5 साल से बंजर भूमि में बिक रहा धान — इन किसानों के द्वारा अपने जमीन की पंजीयन 4 से 5 वर्ष पूर्व आदिवासी सेवा सहकारी समिति चपोरा में कराया गया था ज़ब से पंजीयन हुआ हैं तब से किसान के द्वारा इस बंजर भूमि में धान बेचा जा रहा हैं वर्तमान व तत्कालीन पटवारियों के द्वारा भी किसान से मिलीभगत कर धान बिकवा दिए हैं l 

क्या होती हैं गिरदावरी — किसान ने अपने खेत के कितने हिस्से में फ़सल की बुवाई की हैं उसे देखना और सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज करने की प्रकिया को गिरदावरी कहते हैं, इसकी जिम्मेदारी पटवारी के पास होती हैं l 

 तन्मय खन्ना एसडीएम कोटा — आपके माध्यम से जानकारी मिली है इसकी जानकारी मुझे भेजिए मैं जांच करवाता हूं l

Latest
अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस की प्रहार ग्राम पंचायत करवा से दीप कुमार पाण्डेय बने उपसरपंच पटवारी के गलत गिरदावरी की खबर छापने पर, पत्रकार को बदनाम करने के लिए पटवारी ने लालच देकर बनवाया था ऑ... रिश्वतखोर पटवारी से जनता परेशान, रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल ग्राम पंचायत आमागोहन में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान  ग्राम पंचायत बेलगहना के अजय योद्धा, चाणक्य नीति और राजनीति में माहिर रवि राज रजक चौथी बार पंच बने जनपद क्षेत्र क्रमांक 4 से रोहणी नेतू यादव हुई विजयी