प्रमोद यादव की रिपोर्ट
उपसरपंच कपिल जायसवाल को हराकर सीट पर किया कब्जा
बिलासपुर — कोटा विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलगहना के अजय योद्धा, चाणक्य नीति और राजनीति में माहिर रवि राज रजक चौथी बार पंच चुनाव जीतकर बेलगहना में राजनीति करने वाले लोगों को चौंका दिया, शुरू से इस वार्ड नंबर 9 सीट पर बेलगहना के सभी राजनीतकियों की नजर रही है क्योंकि यहां उपसरपंच कपिल जायसवाल संजय रजक और ग्राम रामावतार पांडे चुनाव लड़ रहे थे जैसा कि आपको पता है कि इस सीट पर राजनीतकियों के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा था कि यह सीट हॉट सीट हैं इसमें यहां तीन बार के पांच और उप सरपंच के बीच युद्ध था सारे लोगों का कहना यह था कि रवि राज तीन बार जीतने के बाद इस बार हार सकते हैं और पूरे राजनीतकियों की नजर वार्ड नंबर 9 पर थी परंतु कुशल प्रबंधन कुशल नेतृत्व क्षमता और राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले रवि राज ने इस वार्ड में 12 वोट से चुनाव जीतकर पूरे ग्राम पंचायत बेलगहना को चौंका दिया इस जीत के बाद लोगों ने उनका लोहा माना ग्राम पंचायत बेलगहना में चर्चा हैं कि उपसरपंच रहे कपिल जायसवाल को हराये हैं तो उपसरपंच के पप्रबल दावेदार के रूप में सामने देख रहे हैं पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष रविराज रजक को पत्रकार संघ के अध्यक्ष इमरान खान एवं पूरी टीम की तरफ से शुभकामनाएं दी गई l
