खोगसरा -प्रमोद यादव की रिपोर्ट

रतनपुर -: क्षितिज समाज सेवी संस्था रतनपुर द्वारा दिनांक 18/8/2024ग्राम कोयलारी उमरिया ग्राम पंचायत उमरिया जनपद पंचायत कोटा जिला बिलासपुर के अति पिछड़ी जनजाति बिरहोर समुदाय के 43 बच्चों को जीव दया फांऊडेशन के सहयोग से जीव दया फांऊडेशन प्री स्कूल षोपण और शिक्षा कार्यक्रम के तहत सामान वितरण जैसे बैग, कापी,पेन, पेन्सिल, कपड़ा आदि सामान का वितरण किया गया जिसमें ग्राम कोयलारी के महिला, पुरुष, युवाओं तथा पंच रामगोपाल बिरहोर सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा कार्यक्रम का संयोजक श्री ज्ञानाधार शास्त्री जी कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक मरावी जी,जीव दया फांऊडेशन के कार्यकर्ता श्रीमती लक्ष्मीन बाई, सुनीता , अनीता,सरिता,धनबाई,शुकवारा,सीताबाई आदि सभी लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल किया गया!
