शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव – प्रतिमा यादव

सुंदरदास मानिकपुरी की रिपोर्ट

रतनपुर —- सर्व यादव समाज महिला समिति का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ l इस बैठक में छ ग प्रदेश भर से लगभग 28 जिले से प्रतिनिधित्व करने वाले महिलाएं उपस्थिति दर्ज कराते हुए मातृ शक्ति का परिचय दिए l
कार्यक्रम का शुभारंभ माता महामाया एवं भगवान श्री राधा कृष्ण के तेल चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा शुभारंभ किया गया तत्पश्चात समस्त तिथियां का साल श्री फल पर एवं पुष्प माला से स्वागत किया गया l
स्वागत के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद महेंद्रगढ़ के अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव ने अपनी बात रखते हुए महिलाओं को जागृत होने की बात कही तथा शिक्षा युक्त और नशा मुक्त समाज में नारी की भागीदारी पर उन्होंने अपने बात रखी उन्होंने कहा कि हमारे समाज में बालिका शिक्षा के साथ-साथ गरीब बच्चों को पढ़ना और उन्हें रोजगार से जोड़ने एवं समाज में बढ़ रहे नशा मुक्ति को खत्म करने में नारी शक्ति की सहभागिता पर बल दिया कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश के अध्यक्ष धनमती यादव ने समाज में बढ़ रहे वर्गवाद क्षेत्रवाद तथा आपसी वैमनष्यता को दूर कर सामाजिक एकता में सहभागी बनने की बात कही उन्होंने कहा कि हमारे समाज में कई वर्ग है उन सारे वर्गों को मिलाकर सर्व यादव समाज की स्थापना की गई और लगातार यह संगठन अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ रहा है आज हमें चाहिए कि हम सारी महिलाएं इस और आगे बढ़कर काम करें और जो काम हमारे पुरुष भाई नहीं कर पाए हैं उन कामों को हम महिलाओं के होकर आगे बढ़ना हैl कार्यकारी अध्यक्ष किरण यादव ने भी सभा को संबोधित करते हुए इस नव नियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी तथा निवेदन किया कि हम बहने आज प्रथम बार इस तरह का आयोजन कर रहे हैं इसमें आप सहभागिता निभाएंगे तो निश्चय ही हम आने वाले वर्षों में यादव समाज की महिलाओं को भी समाज के संगठन के साथ-साथ राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्र में भी हमें आगे आना होगाl
संगठन महामंत्री गीता यादव ने कहा कि जब तक हम संगठित नहीं होंगे तब तक हमारा समाज का शोषण होता रहेगा ,एक नारा है- बाटोगे तो काटोगे इसलिए हमें चाहिए कि हम बटे नहीं बल्कि 35 लाख यादवों को एक होकर सामाजिक एकता का परिचय देंl समाज को जगदलपुर खैरागढ़ राजनंदगांव गौरेला पेंड्रा मरवाही सूरजपुर बलरामपुर बिलासपुर रायपुर दुर्ग बलौदा बाजार महासमुंद कोरबा अंबिकापुर जांजगीर चांपा महेंद्रगढ़ धमतरी रायgarh से आए प्रतिनिधियों ने संबोधित करते हुए महिला एकता पर जोर दिया तथा कहा कि रायपुर में हम लोगों ने इतनी बड़ी सम्मेलन की है और दूसरे बार आज रतनपुर के इस धरा में मां महामाया की आशीर्वाद लेने हम लोग यहां पहुंचे हैंl आज आशीर्वाद लेने के बाद हम सारी महिलाओं को एक होकर समाज को आगे बढ़ाने में एक काम करना होगाl हम परिवार के लिए काम करते हैं इसी के साथ-साथ हमें समाज के लिए भी काम करना होगा तब हम जाकर समाज को बराबर में लाकर खड़ा कर सकते हैं तत्पश्चा सभी पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र प्रदान की गई और निवेदन किया गया कि अपने-अपने जिलों में संगठन की ईकाई अति शीघ्र पूरा करें कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती गीता यादव जिला अध्यक्ष बिलासपुर एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती पूर्णिमा यादव अध्यक्ष रतनपुर ने कियाl

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन