ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर

बिलासपुर —- शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या, विवेक और वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न हुई। शुभ मुहूर्त में हुए इस आयोजन ने पूरे महाविद्यालय परिसर को भक्ति, संस्कार और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।

इमरान खान की रिपोर्ट

पूजन कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं पूर्व जनभागीदारी समिति के छात्र प्रतिनिधि सदस्य राघवेंद्र दुबे की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। यह भावनात्मक आयोजन NSUI युवा छात्र नेता आदित्य साहू के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

मां शारदा के चरणों में शीश नवाते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं की आंखों में ज्ञान पाने की जिज्ञासा और भविष्य को संवारने का संकल्प स्पष्ट झलक रहा था। इस अवसर पर NSUI टीम के निक्कू जायसवाल, श्यामू साहू, वंश ताम्रकार, दिव्यांशु, मनोज पटेल, अंशु राजपूत, नितेश ध्रुव, पायल साहू, जयंती साहू, संजना, दिव्या, तुलसी प्रजापति, निकिता यादव सहित समस्त सदस्यों ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती की आराधना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदित्य साहू एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने कहा कि मां शारदा का आशीर्वाद ही विद्यार्थियों का सबसे बड़ा संबल है, जो उन्हें अज्ञान के अंधकार से निकालकर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाता है।

पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया और मां सरस्वती के जयकारों के साथ वातावरण भावविभोर हो उठा। यह आयोजन न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान रहा, बल्कि विद्यार्थियों के मन में संस्कार, समर्पण और शिक्षा के प्रति श्रद्धा का संदेश भी छोड़ गया।

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन