नकुल दास मानिकपुरी की रिपोर्ट
रतनपुर… ग्राम पंचायत चपोरा में स्थित योगीराज विद्या मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।आधुनिक भारत के निर्माता, राष्ट्र के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिन पर योगीराज विद्या मंदिर हाई स्कूल, चपोरा में भव्य और रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ पं.नेहरु जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर हुआ। तपश्चात शाला के समस्त स्टाफ और विद्यार्थी-काउंसिल के सदस्यों ने अपने-अपने श्रध्दा सुमन पुष्पांजलि अर्पित किए।
शाला नायिका संजना आर्मो, कक्षा-10वी, संजीता कक्षा 8वी, द्वारा अपने सारगर्मित भाषण में चाचा नेहरु के जीवन पर प्रकाश डाला। कुमारी नव्या कक्षा 8वी ने कविता पाठ किया।इस अवसर पर विद्यालय में प्री- प्राइमरी के बच्चो के लिए रंग भरो, कक्षा पहली से पांचवी के बच्चो को नृत्य, कक्षा छठवी से दसवी के बच्चो के लिए नृत्य, गायन, भाषण, निबंध, एकांकी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चो द्वारा अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। शाला प्राचार्य ने इस अवसर पर पं. नेहरु को महान विद्वान, राजनीतिज्ञ, स्वतन्त्रता सैनानी बताते हुए उनके विचारो पर विद्यार्थियो को चलने को कहा। आज के विशेष दिन ‘बाल दिवस’ पर शाला प्रबंधन द्वारा शाला के समस्त विद्यार्थियों के लिए स्वलपाहार की व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर योगीराज विद्या मंदिर चपोरा में प्री-नर्सरी 2.5 वर्ष तक आयु के बच्चो के लिए 3 माह का फ्री कोर्स भी प्रारंभ किया गया। इसमें प्रशिक्षित शिक्षिका द्वारा बच्चो को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान की जाएगी | आज लगभग 27 बच्चो ने इस त्रैमासिक-कोर्स में प्रवेश ले कर कार्टून मूवी, खेल और हिंदी- अंग्रेजी का ककहरा सीखा | शाला प्रबंधन द्वारा सभी प्रवेशित बच्चो को भेट स्वरुप गिफ्ट दिया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला के समस्त स्टाफ व कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।
