वार्षिकोत्सव क्रीडाप्रतियोगिता में,रूबी हाउस ने लहराया परचम

नकुल दास मानिकपुरी की रिपोर्ट

रतनपुर,,,व्यायाम शिक्षक अरुण दुबे ने बताया कि अचीवर्स पब्लिक स्कूल गतौरी में दो दिनो का वार्षिकोत्सव क्रीडा प्रतियोगिता का आगाज किया गया जिसमे मंगला शाखा ने भी प्रतियोगियों में भाग लिया। कार्यक्रम का शुरुआत स्कूल ध्वजारोहण के साथ मशाल टॉर्च को हाथ में लेकर पूरे खेल मैदान में दौड़ लगाकर किया गया , तत्पश्चात छात्र छात्राओं के द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया इसके बाद खेल महाकुंभ का विधिवत शुरुआत किया गया ।
इस आयोजन में लंबी कूद ,खो खो, कबड्डी ,क्रिकेट, बैडमिंटन, रिले रेस, 100 मीटर रेस ,रस्साकसी , शंखली, बॉल पास,का खेल आयोजीत किया गया ,जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे लाना एवं उनका शारीरिक विकास करना था । स्कूल में खेल प्रतियोगिता को जूनियर और सीनियर दो भागों में विभक्त कर हाउस के माध्यम से शुरुआत किया गया जिसमे सीनियर वर्ग कबड्डी बालक वर्ग में रूबी हाउस,बालिका वर्ग में सफायर हाउस ने मैच जीता ,सीनियर क्रिकेट बालक वर्ग में टोपेज हाउस ने जीता, खो खो जूनियर में रूबी हाउस ने मैच जीता , शंखली सीनियर बालक वर्ग में टोपेज और बालिका वर्ग में रूबी हाउस ने मैच जीता ,लंबी कूद जूनियर बालक वर्ग में त्रिशीर भगवानी ने और बालिका वर्ग में सोनम भूरा ने वही सीनियर बालक वर्ग में विधान तिवारी और बालिका वर्ग में निष्ठा गहवई ने लंबी छलांग लगा कर मैच जीता।
वार्षिकोत्सव का सबसे रोमांचक खेल रहा रस्साकसी
जिसका खिलाड़ियों ने भरपूर लुप्त उठाया और अपने अपने हाउस को जिताने के लिए भरपूर मेहनत भी किया इस खेल में बालक सीनियर वर्ग में एमराल्ड तो बालिका वर्ग में सफायर ने जीतकर अपने हाउस के प्वाइंट टेबल में 5-5 अंकों का इजाफा किया ।
इस प्रकार से पूरे सभी खेलो में सबसे ज्यादा अंकों के साथ प्रथम स्थान रूबी हाउस ,द्वितीय स्थान एमराल्ड हाउस ,तृतीय स्थान सफायर हाउस का रहा।
राइजिंग स्टार का पुरस्कार सीनियर बालक वर्ग में सुमित बिस्वास ,बालिका वर्ग में प्राची ओगरे,जूनियर बालक वर्ग में त्रिशीर भगवानी बालिका वर्ग में सोनम भूरा को दिया गया ।
समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के डायरेक्टर चंद्रराज चौहान, प्राचार्या प्रीति चौहान , उपप्राचार्या मिंकू मिश्रा ,देविका चौहान ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला अफजाई किया ,
प्रिंसिपल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमेशा विद्यार्थियों को खेल के क्षेत्र हो या पढ़ाई के क्षेत्र हो दोनों के लिए एक टार्गेट लेकर आगे बढ़ना चाहिए जिससे हमको हमारे लक्ष्य तक पहुंचने में आसानी हो ,असफल होने पर कभी निराश नहीं होना चाहिए और फिर से उतने ही लग्नता से तैयारी में लग जाना चाहिए। उपप्राचार्या ने कहा कि अपने इस विद्यार्थी जीवन से ही एक ऊंची उड़ान की ओर कदम रखने का सोच लेकर आगे बढ़ते रहे और ईमानदारी से प्रयास करते रहे सफलता आपकी कदम चूमेगी चाहे वो खेल के दिशा में हो या पढ़ाई के दिशा में हो दोनों के लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी ।
इस कड़ी में आभार प्रदर्शन स्कूल के व्यायाम शिक्षक अरुण दुबे के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन वंदना वर्मा और रश्मि ठाकुर के द्वारा किया गया ,प्रतियोगिता में रिजल्ट बनाने का कार्यभार प्रतीक्षा सिंह, श्रुति कुमारी ,रविन्द्र रात्रे, शिवा राव ,अनु सिंह,प्रिया सिंह के द्वारा किया गया
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ स्कूल ध्वज को नीचे उतारकर स सम्मान प्राचार्या को सौंपा गया ,
इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षकवृंद उपस्थित रहे।

Latest
अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस की प्रहार ग्राम पंचायत करवा से दीप कुमार पाण्डेय बने उपसरपंच पटवारी के गलत गिरदावरी की खबर छापने पर, पत्रकार को बदनाम करने के लिए पटवारी ने लालच देकर बनवाया था ऑ... रिश्वतखोर पटवारी से जनता परेशान, रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल ग्राम पंचायत आमागोहन में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान  ग्राम पंचायत बेलगहना के अजय योद्धा, चाणक्य नीति और राजनीति में माहिर रवि राज रजक चौथी बार पंच बने जनपद क्षेत्र क्रमांक 4 से रोहणी नेतू यादव हुई विजयी