संगठित जुआ संचालन पर बेलगहना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार गिरफ्तार

प्रमोद यादव की रिपोर्ट

बिलासपुर। कोटा थाना अंतर्गत चौकी बेलगहना पुलिस ने संगठित रूप से स्ट्राइकर जुआ खिलाने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में टीम गठित कर 20 मार्च 2025 को भनवारटंक मरहीमाता मंदिर के पास दबिश दी गई।

रेड कार्रवाई में चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग स्ट्राइकर गोटी के माध्यम से जुआ खिला रहे हैं। टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर चार आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:

  1. यशवंत सोनी (28 वर्ष) निवासी रतनपुर
  2. जाकर अली (45 वर्ष) निवासी चाटीडीह, सरकंडा, बिलासपुर
  3. पवन श्रीवास (38 वर्ष) निवासी चाटीडीह, सरकंडा
  4. अजय पासवान (37 वर्ष) निवासी टेगनमाडा, चौकी बेलगहना

पुलिस ने किया यह सामान जप्त

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ₹6,400 नगद, 3 नग स्ट्राइकर गोटी, स्कॉर्पियो वाहन (CG 17 T 1305), तीन मोबाइल फोन, एक लकड़ी का छोटा टेबल और एक सफेद तौलिया जप्त किया।

कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 6(ख) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 और धारा 112(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर उन्हें 20 मार्च 2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को 21 मार्च 2025 को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इन पुलिस अधिकारियों की रही विशेष भूमिका

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी भावेश शेंडे, ASI मोतीलाल सूर्यवंशी, आरक्षक ईश्वर नेताम, विजेंद्र कोल, धीरज जायसवाल और लारंग साय की अहम भूमिका रही।

बेलगहना पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध जुआ कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने सख्त संदेश दिया है कि जुआ-सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन