रुद्राभिषेक – हवन – पूजन कर विधि विधान से सावन भर होगी विशेष पूजा
समाचार के साथ करिया महादेव की फोटो लगावे।
सकरी:- भरनी स्थित करिया मंदिर सहित क्षेत्र के शिवालयों में सावन माह के पहले दिन भक्तो का ताता लगा रहा शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक – हवन – पूजन कर भक्तो ने महादेव का आशीर्वाद लिया।
करिया मंदिर भरनी के पुजारी पंडित उत्तम अवस्थी ने बताया कि यहा प्रतिदिन प्रातः रुद्राभिषेक कर शिवजी का विधि विधान से पूजा अर्चना कर विविध रूप में श्रृंगार किया जाता है। यहां के शिवभक्त भुवनेश पंडा महराज एवं रामचंद्र पाठक ने बताया कि मंदिर समिति के भक्तजनों द्वारा सावन मास में प्रतिदिन विशेष भोग प्रसाद की व्यवस्था किया जाता है।पौराणिक मान्यता है कि करिया मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन मात्र से मनोकामना पूर्ण हो जाता इसी कारण श्रद्धालु अपनी मुरादे लेकर बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचते है।