करिया मंदिर भरनी में लगा भक्तो का ताता

रुद्राभिषेक – हवन – पूजन कर विधि विधान से सावन भर होगी विशेष पूजा

समाचार के साथ करिया महादेव की फोटो लगावे।

सकरी:- भरनी स्थित करिया मंदिर सहित क्षेत्र के शिवालयों में सावन माह के पहले दिन भक्तो का ताता लगा रहा शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक – हवन – पूजन कर भक्तो ने महादेव का आशीर्वाद लिया।

करिया मंदिर भरनी के पुजारी पंडित उत्तम अवस्थी ने बताया कि यहा प्रतिदिन प्रातः रुद्राभिषेक कर शिवजी का विधि विधान से पूजा अर्चना कर विविध रूप में श्रृंगार किया जाता है। यहां के शिवभक्त भुवनेश पंडा महराज एवं रामचंद्र पाठक ने बताया कि मंदिर समिति के भक्तजनों द्वारा सावन मास में प्रतिदिन विशेष भोग प्रसाद की व्यवस्था किया जाता है।पौराणिक मान्यता है कि करिया मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन मात्र से मनोकामना पूर्ण हो जाता इसी कारण श्रद्धालु अपनी मुरादे लेकर बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचते है।

Latest
अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस की प्रहार ग्राम पंचायत करवा से दीप कुमार पाण्डेय बने उपसरपंच पटवारी के गलत गिरदावरी की खबर छापने पर, पत्रकार को बदनाम करने के लिए पटवारी ने लालच देकर बनवाया था ऑ... रिश्वतखोर पटवारी से जनता परेशान, रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल ग्राम पंचायत आमागोहन में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान  ग्राम पंचायत बेलगहना के अजय योद्धा, चाणक्य नीति और राजनीति में माहिर रवि राज रजक चौथी बार पंच बने जनपद क्षेत्र क्रमांक 4 से रोहणी नेतू यादव हुई विजयी