प्रमोद यादव की रिपोर्ट
खोगसरा — बिलासपुर जिले के बेलगहना चौकी के अंतर्गत ग्राम आमागोहन के रहने वाले मूकबधिर समसुद्दीन को दिनांक 9 जुलाई को बेलगहना चौकी में पदस्थ 2 जवान और एक महिला सिपाही के द्वारा जबरन उसके घर मे घुसकर उसे मारपीट और प्रताड़ित करने की घटना हुई है। जिससे मूकबधिर समसुद्दीन और पूरा परिवार आहत हुआ था परिवार व ग्राम के लोगों के द्वारा आईजी बिलासपुर से शिकायत की गई थी इस पर आईजी ने आरक्षक 773 दामोदर सिंह नव आरक्षक 1473 हेमंत चंद्राकर महिला आरक्षक 79 कोमल तिवारी इन आरक्षक एवं महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया l
