इमरान खान के साथ प्रमोद यादव की रिपोर्ट
बिलासपुर — शिक्षा गुणवत्ता के लिए प्रशासन तरह तरह की पहल कर रही है। इसके बाद शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल है, इसका मुख्य कारण कई स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही सामने आ रही है, जो समय पर स्कूल नहीं पहुंचते। शासन और प्रशासन भले ही सरकारी स्कूलों के शिक्षा में सुधार की दावे करें, लेकिन धरातल पर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी सारे दावों की पोल खोल रही है।
कोटा ब्लॉक के अंतर्गत बगधरा संकुल में आने वाले स्कूलों में पदस्थ ज्यादातर शिक्षक समय पर स्कूल ही नहीं पहुंचते , वही कुछ शिक्षक तो स्कूल आते ही नहीं है तो शिक्षा गुणवत्ता की बात भूल ही जाईए। शिक्षकों के समय पर स्कूल नहीं पहुंचने से पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। ऐसे में छात्र-छात्राओं की भविष्य भी दांव पर लगा हुआ है। स्कूल में शिक्षकों के लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत पर स्कूल में निरीक्षण करने पर शिक्षक 12 बजे तक स्कूल नहीं पहुंचें थे, ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक अपने मनमर्जी से स्कूल आते हैं और चले जाते हैं उन पर समय की कोई पाबंदी लागू नही है। इससे छात्र-छात्राओं के पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। इसे देखते हुए ग्रामीणों ने अनुपस्थित रहने वाले शिक्षको पर विभाग के उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग किये है।

शिक्षक अनुपस्थित, संकुल समन्वयक को जानकारी नहीं ——***——-लगातार प्रयास के बावजूद स्कूल की व्यवस्था नहीं सुधर पा रही है। शिक्षकों के अनुपस्थित रहने की सिलसिला लगातार चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में रोटेशन सिस्टम चल रहा है। इन शिक्षको के अनुपस्थित रहने का कारण संकुल समन्वयक को भी नहीं हैं स्कूल में एक दिन एक शिक्षक की उपस्थिति होती है, तो दूसरे दिन गायब रहता है। निरीक्षण के दौरान बगधरा संकुल के स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थित रहे, जिसमें प्राथमिक शाला भलुवाही के शिक्षक तेजराम पैकरा व एस. गुप्ता 10.30 बजे तक स्कूल में उपस्थित नहीं थे, प्राथमिक शाला बगधरा के शिक्षक विनोद कुमार साहू 10.50 बजे स्कूल पहुंचें दूसरे शिक्षक कुंजबिहारी गढ़ेवाल 11.30 बजे तक स्कूल नहीं पहुंचे थे, पूर्व माध्यमिक शाला बगधरा की शिक्षका पिंकी प्रधान 11.05 बजे स्कूल पहुंची दूसरे शिक्षक व संकुल समन्वयक चंद्रप्रकाश साहू पिछले 2 दिन से स्कूल नहीं गये हैं वही प्राथमिक शाला तुमाडबरा के शिक्षक भोजराज पैकरा 12 बजे तक स्कूल नहीं पहुंचें थे l अधिकारियो के द्वारा इन शिक्षको पर कार्रवाई नही करने से इनके हौसले बुलंद हैं l
चंद्रप्रकाश साहू संकुल समन्वयक बगधरा —***— मैं अभी बीआरसी ऑफिस में हूं, कितने शिक्षक आये हैं कितने नही आये हैं इसकी जानकारी मुझे नही हैं l
विजय टांडे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी —**—शिक्षको को समय पर स्कूल आने के लिए बोला गया हैं, संकुल समन्वयक को इसको जानकारी नही हैं तो इस मामले को मैं दिखवाता हूं l
