इमरान खान की रिपोर्ट 7974110132
बिलासपुर — जिला पंचायत क्षेत्र क्र.16 कोटा की सीट अनुसूचित जनजाति महिला होने के बाद यहां से कई महिला नेत्रियों की दावेदारी सामने आ रही है। जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत खुरदूर की सरपंच रह चुकी रजनी पिंटू मरकाम ने भी अपनी दावेदारी पेश की है। रजनी पिंटू मरकाम की दावेदारी से क्षेत्र के समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। रजनी मरकाम शिक्षित, मिलनसार जुझारू महिला हैं ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत खुरदूर की सरपंच रह चुकी हैं, ऐसे में उनके पास पंचायत राज का अनुभव है जो उनकी अनुभव व क्षमता को दर्शाता है। इनके पति पिंटू मरकाम समाज सेवा सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों व आयोजनों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं l
