
रतनपुर से नकुल दास की रिपोर्ट
रतनपुर— बिलासपुर जिले के अंतर्गत ग्राम पचरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाला गया। शिव मंदिर ग्राम पचरा में पूजा अर्चना कर शोभायात्रा निकाली गई, तत्पश्चात ग्राम का भ्रमण किया गया भगवामय हुआ पुरा ग्राम जय श्री राम के नाम से गूंज उठा पचरा जिसमें ग्राम के युवाओं महिलाओं बुजुर्ग सहित बच्चों भी भारी उत्साह के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए ग्राम का भ्रमण कर ग्राम के मंच के पास यात्रा का समापन किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
प्रमुख रूप से आयोजन करता रहें–मेलू राम पटेल, संतोष दास मानिकपुरी,भाव सिंह यादव बिहानू पटेल, कवल दास, युवा साथी राजू मानिकपुरी अनिल पटेल राधेश्याम यादव ,जगमोहन साहू संजय पटेल शंकर दास सुनील यादव भागवत दास सहित समस्त ग्राम वासियों का सराहनीय योगदान रहा।
