प्रमोद यादव की रिपोर्ट
सुरक्षा में तैनात जवान ने आश्रम में रचाई शादी। पूज्य श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद महाराज जी के सुरक्षा में तैनात जवान सत्यप्रकाश पटेल ने लोकसभा में लगा आचार संहिता का निर्वहन करते हुए एवं ड्यूटी मे रह कर, स्वामी जी की परमसानिध्य मे श्री सिद्ध बाबा व स्वामी जी के समक्ष एक दूसरे को जयमाला पहनाकर नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किये,एवं श्री सिद्ध बाबा व पूज्य श्री से आशीर्वाद प्राप्त किये। शादी की तिथि पूर्व में निर्धारित होने के कारण एवं आचार संहिता को ध्यान में रख कर वर वधु एवं उनके माता पिता ने आश्रम में ही जयमाला विवाह करने का निर्णय लिए।इस मांगलिक कार्य में वर वधु के माता पिता रिश्तेदार एवं आश्रम परिवार के सभी सदस्य उपस्थित होकर वर वध को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिये।आश्रम परिवार ने उनके इस कार्य को सराहनीय बताते हुए, उनके जीवन की मंगलमय कामना किये।
