
रतनपुर से नकुल दास की रिपोर्ट
रतनपुर — भाजपा युवा मोर्चा द्वारा शक्ति केंद्र ग्राम पचरा में युवा चौपाल का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के नेतृत्व भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कश्यप युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राजू मानिकपुरी के द्वारा किया गया। चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका रतनपुर के उपाध्यक्ष कन्हैया यादव, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दुर्गा कश्यप पार्षद अनिल यादव रहे।नगर पालिका के उपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि राम मंदिर निर्माण की बात हो, धारा 370 हटाने की बात हो या प्रधानमंत्री आवास योजना हो सबको मिल रहा है। आदरणीय मोदी जी को तीसरे बार प्रधानमंत्री बनने के लिए लोग उत्साहित हैं, सबको विश्वास है कि कमल से ही हर समस्या का हल होगा इस बार 400 से भी ज्यादा सीटों से जीत दर्ज करेगी।
युवाओं से युवा चौपाल कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने और कार्यक्रम को सफल बनाने का आहान किया गया इस मौके पर शक्ति केंद्र प्रभारी उत्तम सिंह राजपूत, संयोजक संतोष दास मानिकपुरी, मंडल महामंत्री युवा मोर्चा हर्ष पटेल,भाव सिंह यादव, मणि शंकर जायसवाल, कवल दास, गणेश पटेल,अनिल पटेल, जगमोहन एवं भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
