इमरान खान की रिपोर्ट
बिलासपुर — सीएम विष्णुदेव साय का कल दालसागर (बेलगहना )में आमसभा है। लोकसभा चुनाव के दौरान कोटा विधानसभा में सीएम का यह पहला दौरा है। सीएम कल दालसागर के आमसभा को संबोधित करने आएंगे। प्रशासन की ओर से सीएम की सभा के लिए तैयारी की जा रही है। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। सीएम जांजगीर से 2 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान करेंगे। 3 बजे दालसागर मैदान में आगमन होगा। यहां करीब 1 घंटे का कार्यक्रम है। 3 से 4 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे।
