तखतपुर(नईदुनिया न्यूज)-बिलासपुर लोकसभा में उत्साह के साथ वोटिंग हुआ तखतपुर नगर सहित आसपास के क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ सुबह 7:00 बजे से ही महिलाओ युवाओं एवम बुजुर्गों की भीड़ उमड़ी रही तखतपुर नगर के 20 बूथ में लगभग 65% मतदान हुआ वहीं बिलासपुर लोकसभा में मतदान के मामले में तखतपुर विधानसभा तीसरे स्थान पर रहा सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर नए वोटरों,महिलाओं की उत्साहित भिड़ देखी गई प्रशासन व चुनाव आयोग की लोगो को जागरूक करने का असर देखने मिला जो मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई पोलिंग बूथों के बाहर भीषण गर्मी को देखते हुए पानी शरबत मठा की व्यवस्था रखी गई थी तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में औसतन लगभग 64% के करीब मतदान हुआ नगर सहित तखतपुर क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ!
विधायक ने बटहा में किया मतदान
तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने लोरमी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटहा के शासकीय प्राथमिक शाला में अपने मताधिकार का प्रयोग किया
बिगड़ते मौसम का नही दिखा असर
शाम को अचानक मौसम बिगड़ा लेकिन इसका असर भी वोटरो के उत्साह को नहीं रोक पाया और लोगो ने भरपूर उत्साह के साथ मतदान किया
