तखतपुर नगर सहित क्षेत्र में शांतिपूर्ण रहा मतदान

तखतपुर(नईदुनिया न्यूज)-बिलासपुर लोकसभा में उत्साह के साथ वोटिंग हुआ तखतपुर नगर सहित आसपास के क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ सुबह 7:00 बजे से ही महिलाओ युवाओं एवम बुजुर्गों की भीड़ उमड़ी रही तखतपुर नगर के 20 बूथ में लगभग 65% मतदान हुआ वहीं बिलासपुर लोकसभा में मतदान के मामले में तखतपुर विधानसभा तीसरे स्थान पर रहा सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर नए वोटरों,महिलाओं की उत्साहित भिड़ देखी गई प्रशासन व चुनाव आयोग की लोगो को जागरूक करने का असर देखने मिला जो मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई पोलिंग बूथों के बाहर भीषण गर्मी को देखते हुए पानी शरबत मठा की व्यवस्था रखी गई थी तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में औसतन लगभग 64% के करीब मतदान हुआ नगर सहित तखतपुर क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ!

विधायक ने बटहा में किया मतदान

तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने लोरमी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटहा के शासकीय प्राथमिक शाला में अपने मताधिकार का प्रयोग किया

बिगड़ते मौसम का नही दिखा असर

शाम को अचानक मौसम बिगड़ा लेकिन इसका असर भी वोटरो के उत्साह को नहीं रोक पाया और लोगो ने भरपूर उत्साह के साथ मतदान किया

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन