
रतनपुर से नकुल दास मानिकपुरी की रिपोर्ट
रतनपुर — बिलासपुर जिले के अंतर्गत ग्राम पचरा बुथ क्रमांक 140 में आए मतदान दल के अधिकारियों का ग्राम के महिलाओं द्वारा तिलक लगाकर व बुगे देकर स्वागत किया गया।
पीठासीन अधिकारी– श्री अजीत विलियेम्स ने जताया आभार कहां कि ग्राम पचरा में पुरुष से ज्यादा महिलाएं मतदाताओं की संख्या अधिक है।कल सुबह 7 बजे से शाम 6बजे तक मतदान किया जाएगा, जिसमें ग्राम के सभी मतदाता आकर मतदान जरूर करें।
सहायक मतदान अधिकारी –बोरवा राम भगत, सुजीत कुमार राठौर, पार्वती पोर्ते उपस्थित रहे।
