
प्रमोद यादव की रिपोर्ट
बिलासपुर —पत्रकारिता जगत के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय में मो.मज़हर खान को पत्रकार संघ बेलगहना का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया मज़हर खान लंबे समय से सामाजिक और जनहित से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय रहे हैं तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका विशेष योगदान रहा है। उनके नेतृत्व में पत्रकार संघ से बेहतर समन्वय, पत्रकारों के हितों की रक्षा और क्षेत्रीय समाचारों को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष इमरान खान सचिव मनहरण कश्यप सहित पदाधिकारियों और सदस्यों ने उन्हें बधाई दी तथा उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा मिलने की आशा व्यक्त की।

