इमरान खान की रिपोर्ट
बिलासपुर —कोटा विकासखंड के ग्राम पंचायत खुरदुर, सोनसांय नवागांव, सोनपुरी, चंगोरी, दवनपुर, छेरकाबांधा, बहेरामुड़ा, खैरझिटी, शक्तिबहरा, कोंचरा, सीस, खैरा, लमकेना, नेवारीबहरा, आमामुड़ा, भरदैयाडीह, और नगर पंचायत रतनपुर के वार्ड नंबर 11, वार्ड नंबर 9, वार्ड नंबर 5, नगर पंचायत कोटा के वार्ड नंबर 10 व 11 के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए 13 अक्टूबर तक एसडीएम कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वसहायता समूह, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति आवश्यक दस्तावेज समूह का पंजीयन प्रमाण पत्र, सहित आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।




