इमरान खान की रिपोर्ट
बिलासपुर —- सड़को पर गौ माताओं और मवेशियों की लगातार हो रही ददर्नाक दुर्घटनाओं ने प्रशासन की नाकामी और उदासीनता को उजागर कर दिया है l सड़कें मासूम गौवंश के खून से लाल हो रही हैं और हादसों की भयावहता ऐसी है कि लोग देखकर सिहर उठते हैं। गौ रक्षा के नाम पर बड़े-बड़े दावे करने वाले जिम्मेदार अब तक मौन हैं l सड़कों पर हर सुबह एक नया दुखद समाचार सामने आता है। कभी 3, कभी 5 तो कभी दर्जन गौमाताएं और मवेशी वाहनों की चपेट से गौ लोक सिधार रहे हैं, तो कई गौ वंश घायल हो रहे है। लेकिन प्रशासन की नींद नही टूटी हैं, स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कब तक इन गौवंश के मौत का सिलसिला रुकेगा l
रविवार की रात कों जूनापारा चौकी के अंतर्गत ग्राम नगचूई में तेज़ रफ़्तार वाहन ने सड़क पर बैठे 5 मवेशियों कों कुचल दिया l मौके पर ही 4 की मौत हो गई, 1 मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया l यहां हादसा ग्राम पंचायत मटसगरा के आश्रित ग्राम नगचूई में हुआ हैं l ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार लोरमी की तरफ से आ रहा तेज़ रफ्तार वाहन ने सड़क में बैठे मवेशीयों कों अपनी चपेट में लिए हैं l वाहन की चपेट में आकर 4 मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 1 मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया l जिसे ग्रामीणों और जूनापारा पुलिस की मौजूदगी में दफनाया गया हैं, और अभी तक किसी भी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नही किया गया हैं l
अली कश्यप — जनपद सदस्य तेंदुवा — ग्राम नगचूई में बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मवेशियों की मौत हो गई, सरकार और प्रशासन की नाकामी का नतीजा हैं l

