भोजली यात्रा एवं तिरंगा यात्रा का आयोजन शासकीय स्कूलों में

प्रमोद यादव की रिपोर्ट

शासकीय प्राथमिक शाला उपका एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उपका में भोजली यात्रा एवं तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम सम्मिलित रूप से मनाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बढ़ावा देना था। इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा स्कूल में भोजली बोई गई थी, जो पर्यावरण शिक्षक एवं पर्यावरण के ज्ञान के लिए अत्यंत आवश्यक त्यौहार है। भोजली के गीतों में पर्यावरण के सुंदर पुट मिलते हैं और प्रकृति को संतुष्ट करने वाले सभी आवश्यक तत्व इसके गीतों में मौजूद हैं।

इस पर्व में महिलाएं भोजली बोकर भोजली के गीतों का गायन करती हैं और भोजली के बढ़ाने की कामना करती हैं। राखी के दूसरे दिन भोजली के विसर्जन का कार्यक्रम बड़े उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दौरान एक शोभा यात्रा निकाली जाती है जिसमें सभी लोग प्रकृति के प्रति आदर व्यक्त करते हुए भोजली का विसर्जन करते हैं।

साथ ही इस कार्यक्रम में तिरंगा यात्रा का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने तिरंगा लेकर भारत माता की जय घोष करते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया। इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में पूरे गांव की महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। तिरंगा यात्रा के दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए और राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान दिया।

इस कार्यक्रम में निरंजन पैकरा जिला पंचायत सदस्य, श्री प्रदीप कश्यप जी महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा जी, समन्वयक भारत यादव जी, संजय रजक, प्रदीप चांडक जी के साथ-साथ ग्राम की सरपंच श्रीमती राम कुमारी उईके तथा ग्राम के बहुत सारे प्रबुद्ध जन शामिल हुए। यह ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री सूर्यकांत वाजपेई के द्वारा निकाली गई। यह पर्व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को पोस्ट करता हुआ एवं जनता को शाल से जोड़ने का अभिनव प्रयास था जिसमें साला परिवार ने सफलता प्राप्त की इसमें डाइट पेंड्रा से आई हुई श्रीमती शांति भी शामिल हुई उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह एक तरह का अनोखा कार्यक्रम है जिसे देखकर सभी शालाओं को सीखना चाहिए कि किस तरह से शाला परिवार समुदाय से जुड़े और समुदाय से जोड़ने के लिए या एक सर्वश्रेष्ठ पहल के रूप में कार्यक्रम है श्री सूर्यकांत बाजपेई एससीईआरटी रायपुर में लंबे समय तक प्रशिक्षक एवं पुस्तक लेखन के कार्य में संलग्न रहे जिसकी सार्थक झलक जमीन पर देखने के लिए मिल रही है उन्होंने इस पूरे कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री रामखेलावन बैगा, श्री कृष्णा जगत, श्रीमती कुसुम बुनकर एवं श्रीमती मीरा जगत सभी शिक्षकों का योगदान उल्लेखनीय रहा। साथ ही साथ समस्त बाल कैबिनेट और एमसी के सदस्यों का उत्साह पूर्ण सहयोग कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में सामुदायिक भावना और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा मिला।

क्या आपको इस विस्तृत समाचार में कुछ बदलाव चाहिए, या फिर यह आपके लिए उपयुक्त है और आपको कुछ और मदद चाहिए?

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन