तखतपुर(नईदुनिया न्यूज)मामूली बात को लेकर बेटे ने की मारपीट,थाने में जुर्म दर्ज तखतपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4 मार्च को सुबह 7:00 बजे प्रार्थी पिता भारत कौशिक निवासी ग्राम खम्हरिया ने अपने आरोपी पुत्र मनोहर कौशिक को सोसायटी से चावल लाने को कहा बेटे ने पैसे की मांग की पिता ने मना किया इसी बात को लेकर पुत्र ने पिता के साथ गाली गलौज व मारपीट की तखतपुर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पुत्र के विरुद्ध धारा 294 323 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है!