इमरान खान कि रिपोर्ट
बिलासपुर — कोटा ब्लॉक में झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़ीजाल फैला हुआ है जानकारी के अनुसार प्रत्येक गांव में 1 से 2 झोलाछाप डॉक्टर है जो गंभीर बुखार, सर्दी, डायरिया का भी इलाज करते हैं, ग्रामीणों का कहना है की कार्रवाई नहीं होने से इनकी संख्या हर साल गांव में 1-2 बढ़ती जा रही हैं, बीच में उच्च न्यायालय ने ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों की इलाज पर रोक लगाने राज्य शासन को निर्देश दिया था इसके तहत राज्य सरकार ने झोलाछाप डॉक्टर विरुद्ध विधानसभा प्रस्ताव पारित करते हुए राजपत्र में प्रकाशित किया था झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई के निर्देश दिया था, झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की गई लेकिन कोई खास असर नहीं हुआ एक अनुमान के अनुसार करीब 800 झोलाछाप डॉक्टर बिलासपुर जिले में है जिसमें से लगभग 150 से 180 कोटा ब्लॉक में हैं l इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा l
झोलाछाप डॉक्टर से दवाई लेना ठीक नहीं —***— सामान्य तौर पर सर्दी बुखार व डायरिया होता है तो लोग इलाज के लिए उनके पास जाते हैं बच्चों को बुखार होने पर गोली या इंजेक्शन लगा देते हैं, दवा की समझ नहीं होने के कारण शरीर पर पूरा असर होता है एक बीमारी ठीक हो जाने के बाद दूसरी बीमारी हो जाती है, इनसे दवा लेना ठीक नही हैं l
टेंगनमाडा में मेडिकल के साथ-साथ क्लीनिक का संचालन —***—- कोटा विकासखंड के ग्राम टेंगनमाडा के आसपास गांव में झोलाछाप डॉक्टर के बारे में जानकारी लेने पर ग्रामीणों ने बताया कि टेंगनमाडा में साहू मेडिकल हैं यहां के संचालक के द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता हैं आसपास के 10-12 गांव के ग्रामीणों यहां अपना इलाज करते हैं ( ग्रामीणों का वीडियो खबर CG 24 के पास उपलब्ध हैं ) इलाज करने के बाद इसी मेडिकल से दवाई लेते हैं l
सोनसाय नवागांव के एमबीबीएस झोलाछाप डॉक्टर — कोटा विकासखंड के ग्राम सोनसाय नवागांव के एक झोलाछाप डॉक्टर हैं जिनको क्षेत्र के आसपास गांव में एमबीबीएस डॉक्टर के नाम से भी जाना जाता है खोगसरा के आसपास 14-15 गांव में घूम -घूम कर इलाज करते हैं ग्रामीणों ने बताया कि सोनसाय नवागांव के रामकुमार प्रजापति डॉक्टर है जो हमारा इलाज करते हैं मरीज ज़ब ठीक नही होता तो रामकुमार डॉक्टर अपने गाड़ी में बिलासपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए ले जाते हैं ( खबर CG 24 के पास इसका वीडियो उपलब्ध हैं ) इन सब की जानकारी उच्च अधिकारियों को होने के बाद भी इन पर कार्रवाई नहीं की जा रही हैं l
झोलाछाप डॉक्टरों का इलाज करते वीडियो सहित खबर आगे के भाग में….

