यहां शिक्षकों से पहले स्कूल पहुंचते हैं बच्चें, खुद ही कराते हैं प्रार्थना, कार्रवाई नही होने से लेट पहुंचने वाले शिक्षकों के हौसले बुलंद

इमरान खान कों रिपोर्ट

बिलासपुर —- स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता के लिए प्रशासन तरह तरह की पहल कर रही हैं, इसके बाद भी शिक्षा व्यवस्था का हाल- बेहाल हैं, इसका मुख्य कारण स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही सामने आ रही हैं l जो समय पर स्कूल नही पहुंचते हैं l कन्या बेलगहना संकुल के अन्तर्गत स्कूलों में समय पर स्कूल नही पहुंच रहे शिक्षक, इससे बच्चों के पढ़ाई पर असर पड़ रहा हैं l विभागीय अधिकारी सहित संकुल समन्वयक भी ध्यान नही दे रहे हैं l जिसके कारण इन शिक्षकों के हौसले बुलंद हैं l

कोटा ब्लॉक के अंतर्गत संकुल केंद्र कन्या बेलगहना में आने वाले स्कूलों में पदस्थ शिक्षक समय पर स्कूल नही पहुंचते, वहीं कुछ शिक्षक तो आते ही नही हैं ऐसे में शिक्षा की गुणवत्ता की बात ही भूल जाइए शिक्षकों का समय पर स्कूल नही पहुंचने से पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा हैं, ऐसे में छात्र -छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हैं, ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक अपनी मनमर्जी से स्कूल आते हैं और चले जाते हैं उन पर समय की कोई पाबंदी लागू नही हैं l इससे छात्र -छात्राओं के पढ़ाई पर असर पड़ रहा हैं l इसे देखते हुए ग्रामीणों ने अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है l नवभारत के द्वारा स्कूल का निरीक्षण करने पर संकुल केंद्र कन्या बेलगहना के प्राथमिक शाला लूफा के शिक्षक चंद्रभान पैकरा 10.25 मिनट में स्कूल पहुंचे, लेट आने का कारण पूछने पर जवाब ही नही मिला l बाकी शिक्षक मंजू गुप्ता, जितेंद्र वैष्णव और राजेश्वर खुसरो 10.40 मिनट का स्कूल नही पहुंचे थे l पूर्व माध्यमिक शाला लूफा के शिक्षक भी समय पर स्कूल नही पहुंचे थे, यहां के शिक्षक नारायण अग्रवाल, चंद्रभान आर्मो 10.25 मिनट में स्कूल पहुंचे वहीं जयद्रथ खुसरो 10.45 मिनट तक स्कूल नही पहुंचे थे इनसे स्कूल लेट आने का कारण पूछने पर स्कूल में किताब कब हैं दूसरे स्कूल किताब की जानकरी लेने गए थे कहा गया, अधिकारियों के द्वारा इन शिक्षकों पर कार्रवाई नही करने से इनके हौसले बुलंद हैं l

बच्चें ही अपने से करते हैं प्रार्थना —- प्राथमिक शाला लूफा और पूर्व माध्यमिक शाला लूफा में बच्चे तो समय पर पहुंचते हैं पर शिक्षक समय पर नही पहुंचते हैं इस कारण स्कूल में प्रार्थना करने की जिम्मेदारी बच्चों पर हैं बच्चे खुद ही प्रार्थना करके अपने कक्षा में चले जाते हैं उसके बाद ही शिक्षक स्कूल पहुंचते हैं l 

बाइट 

नरेन्द्र मिश्रा — विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोटा — शिक्षकों कों समय से स्कूल आने को कहा गया हैं, लेट से स्कूल आ रहे हैं तो इन स्कूलों के शिक्षकों कों नोटिस जारी करके जवाब मांगा जायेगा l 

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन