इमरान खान की रिपोर्ट
बिलासपुर —- कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 16 से प्रत्याशी रजनी पिंटू मरकाम का प्रचार अभियान शुरू हो गया है। जहां ग्रामीणों का उन्हें व्यापक समर्थन मिल रहा है जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 16 से रजनी पिंटू मरकाम के पक्ष में जबरदस्त माहौल चल रहा है सभी जाति वर्ग के लोगों का समर्थन हासिल हो रहा है । रजनी पिंटू मरकाम अपने क्षेत्र में घरों घर जाकर पतंग छाप में वोट देने के लिए आशीर्वाद मांग रही है l रजनी पिंटू मरकाम ग्राम पंचायत खुरदुर की सरपंच भी रही हैं, जनप्रतिनिधि के कार्य को बखूबी समझती हैं इनके कार्य व्यवहार और क्षेत्र में उनके जनाधार लगातार सक्रियता के चलते पूरे क्षेत्र में उनके एक अलग पहचान हैं। इनके समर्थक भी दिन-रात जुटे हुए हैं। सभी जाति वर्गों के लोगों का समर्थन व्यापक रूप से रजनी पिंटू मरकाम को प्राप्त हो रहा है जिससे उनकी जीत तय नजर आ रही है।

