खोगसरा -प्रमोद यादव की रिपोर्ट
बिलासपुर /बेलगहना / जनपद पंचायत कोटा,बेलगहना अंतर्गत ग्राम पंचायत अमागोहन से सरपंच प्रत्याशी लगातार लोगों घर घर जाकर अपने पक्ष मतदान करने के लिए अपील कर रही हैं जनता भी उन्हें वोट देने हेतु आश्वस्त कर रही है। वे ग्राम पंचायत अमागोहान के सभी वार्डों में जा जाकर प्रचार प्रसार कर रही हैं पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं हैं

अनीता संजय गोंड ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हम ग्राम पंचायत अमागोहन के सर्वांगीण विकास के लिए चुनाव लड़ रहे हैं यहां की मूलभूत सुविधाओं को ग्राम पंचायत जन जन तक पहुंचाना हमारा पहला उद्देश्य होगा ,उन्होंने कहा यह चुनाव हम पूर्ण बहुमत के साथ जीतेंगे। और हम सब मिलकर अपने ग्राम पंचायत को हर ग्राम पंचायत का अा इडल बनायेगे |
