ग्राम पंचायत आमागोहन में परिवर्तन की लहर, अनिता संजय गोंड को मिल रहा जनसमर्थन

आमागोहन: ग्राम पंचायत आमागोहन में इस बार सरपंच चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पूरे गांव में बस एक ही नाम चर्चा में है—अनिता संजय गोंड। सक्रिय, संवेदनशील और हमेशा लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहने वाले युवा सामाजिक कार्यकर्ता लोचन सिंह की बहू अनिता संजय गोंड को युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं का व्यापक समर्थन मिल रहा है।

अनिता संजय गोंड के प्रचार अभियान ने गांव में नया जोश भर दिया है। उनकी टीम “हर घर संपर्क अभियान” के तहत लगातार गांववासियों से संवाद कर रही है। लोग उनके घोषणापत्र और 2030 तक के विकास के विजन से प्रभावित होकर उनके समर्थन में आगे आ रहे हैं।

गांव में बदल रहा है चुनावी समीकरण
ग्राम आमागोहन के 19 वार्डों में से 5 वार्डों में पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जबकि शेष 14 वार्डों में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। अनिता संजय गोंड की लोकप्रियता को देखते हुए यह चुनाव रोचक मोड़ पर पहुंच चुका है।

अब पूरे गांव की नजर 23 फरवरी 2025 को होने वाले मतदान पर टिकी है। देखना होगा कि क्या आमागोहन की जनता इस बार विकास और बदलाव के लिए अनिता संजय गोंड को अपना आशीर्वाद देकर विजयी बनाती है या चुनावी मुकाबले में कोई नया मोड़ आता है।

Latest
अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस की प्रहार ग्राम पंचायत करवा से दीप कुमार पाण्डेय बने उपसरपंच पटवारी के गलत गिरदावरी की खबर छापने पर, पत्रकार को बदनाम करने के लिए पटवारी ने लालच देकर बनवाया था ऑ... रिश्वतखोर पटवारी से जनता परेशान, रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल ग्राम पंचायत आमागोहन में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान  ग्राम पंचायत बेलगहना के अजय योद्धा, चाणक्य नीति और राजनीति में माहिर रवि राज रजक चौथी बार पंच बने जनपद क्षेत्र क्रमांक 4 से रोहणी नेतू यादव हुई विजयी