प्रमोद यादव की रिपोर्ट
बिलासपुर —बिलासपुर जिले के बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम सक्तिबहरा के प्रार्थी ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके नाबालिक पुत्री को ग्राम सक्तिबहरा, चौकी बेलगहना से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकार ले गया है, मामले की गंभीरता को देखते हुये उच्च अधिकारियो के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये पतासाजी कर अपहृता को अनूपपुर मध्य प्रदेश .से बरामद किया गया,अपहृता को उसके परिजनों को सुपुर्दनामा मे दिया गया. विधिवत अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक उप निरी भावेश सेंडे, महिला आर गोमती पेन्द्रो,आर राकेश पोर्ते की विशेष योगदान रहा ।

🙏🙏🙏😭👌😭👌👌👌👌👌👌👌👌👌
