सोनसाय नवागांव से जितेन्द्र खुसरो की रिपोर्ट
सोनसाय नवागांव – बेलगहना तहसील के अंतर्गत मंझगांव के किसान जाहितर सिंह पिता भिखनु का टोकन 20 जनवरी के लिए 300 क्विंटल कटा,लेकिन उसके पास पर्याप्त धान नहीं था, जाँच मे जब अधिकारी पहोचे तो उनके पास धान ही नहीं था l
जिसको देखते हुवे अधिकारियो ने केंदा प्रबंधक को रकबा समर्पण के निर्देश दिये l
धान खरीदी की अंतिम तारीख जितना नजदीक आते जा रहा है उतना ही अलग – अलग धान खरीदी सम्बंधित गड़बड़ी सामने आ रही है l
