रतनपुर से नकुल दास मानिकपुरी की रिपोर्ट
रतनपुर — बिलासपुर जिले के रतनपुर अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क हुआ जर्जर जिससे बड़ी दुर्घटना का आशंका जताया जा सकता है। बात करें पुडू मार्ग की जहां जगह -जगह पर गद्दे है, छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणो का भी आना जाना रहता है। लेकिन यह मार्ग जर्जर होने के कारण आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग मे घने जंगल व जानवरों का भी रात के समय रोड़ पर आना जाना रहता है यदि दुर्घटना हुआ तो कौन जिम्मेदार होगा।
बात करें इस क्षेत्र के ग्रामीणो का तो उनका कहना है, प्रतिनिधि सिर्फ चुनाव के समय आते हैं उसके बाद नहीं आते आखिर हमें कब तक खराब सड़क पर आना जाना पड़ेगा,और कब सड़क बनेगा।
बाईट–
धन सिंह पैकरा जनपद सदस्य इनका कहना है– पुडू रोड़ जो जर्जर है जिनमें क्षेत्र के छात्र-छात्राओं सहित लोगों का आना जाना रहता है रोड को सरकार द्वारा बनाना चाहिए जिससे दुर्घटना ना हो।
