कबड्डी में गुरुकुल स्कूल बिलासपुर, क्रिकेट में करियर पॉइंट स्कूल बना चैंपियन

रतनपुर से नकुल दास मानिकपुरी की रिपोर्ट

रतनपुर— एलसीआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन बोदरी बिलासपुर मे इंटर स्कूल अभूध्य खेल महोत्सव 2024 का अंतिम दिवस क्रिकेट मे विजेता कैरियर पॉइंट वर्ल्ड स्कूल डेंका बिलासपुर व कबड्डी बालक व बालिका दोनों वर्गो मे गुरुकुल स्कूल बिलासपुर विजेता बना इस संबंध मे जानकारी देते हुवे एलसीआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एलसीआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन बिलासपुर की मेजबानी मे 3 से 5 दिसम्बर तक इंटर स्कूल खेल महोत्सव का फुटबॉल, क्रिकेट, बास्केटबॉल बालक वर्ग व कबड्डी बालक व बालिका वर्ग का आयोजन महाविद्यालय खेल मैदान मे किया गया था खेल के साथ ही साथ क्विज प्रतियोगिता, डांस, रंगोली व सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ताकि खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफ्रॉम मिल सके अपनी खेल कौशल का प्रदर्शन का जौहर दिखा सके क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला छत्तीसगढ़ स्कूल बिलासपुर विरुद्ध कैरियर वर्ल्ड पॉइंट स्कूल के मध्य खेला गया जिसमे छत्तीसगढ़ स्कूल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित 5 ओवर के मैच मे 72 रन बनाये 72 रन के लक्ष्य को कैरियर पॉइंट वर्ल्ड स्कूल ने 3 ओवर मे प्राप्त कर लिया और क्रिकेट का चैंपियन बना क्रिकेट मे लगभग 36 स्कूल के टीमों ने भाग लिया था वही कबड्डी बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला ड्रीम लैंड स्कूल बिलासपुर विरुद्ध गुरुकुल स्कूल बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमे गुरुकुल ने 32- 18 के मुकाबले 14 अंको से ख़िताब अपने नाम किया बालक वर्ग मे कबड्डी का फाइनल मुकाबला गुरुकुल स्कूल चिंगराजपारा विरुद्ध केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमे गरुकुल ने 35- 20 के मुकाबले 15 अंको से हराकर लगातार तीसरी बार इंटर स्कूल अभूदय खेल प्रतियोगिता का चैंपियन बना हाफ टाइम तक गुरुकुल 14 अंक व केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर 13 अंक पर था हाफ टाइम के बाद गुरुकुल के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल कौशल का प्रदर्शन किया कबड्डी व क्रिकेट मे विजेता टीम को 5000 रु नगद खेल प्रमाण पत्र व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 3000 रु नगद खेल प्रमाण पत्र व ट्रॉफी एलसीआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन बिलासपुर संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन, उपसंस्था प्रमुख अंकित जैन, एलसीआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ग्रुप सेक्रेटरी उपकार राय,एलसीआईटी कालेज ऑफ़ कॉमर्स एंड साइंस प्रिंसिपल डॉक्टर अर्चना शुक्ला उपप्राचार्य अभिनव पाल, एलसीआईटी कालेज ऑफ़ फार्मेसी प्राचार्य डॉक्टर संदीप गुप्ता,इंजिनिरिंग विभाग उपप्राचार्य शुभी श्रीवास्तव, सभी विभाग के विभाग प्रमुखो द्वारा प्रदान किया गया मैच के निर्णायक जिला कबड्डी संघ बिलासपुर के निर्णायक अवध मरावी, मुकेश पटेल, दुर्गेश साहू, दशरथ मरावी व वंदनी थी इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए डॉक्टर राहुल गैदाम, डॉक्टर एस राठौर, डॉक्टर भूमिका दास, डॉक्टर अंजलि, डॉक्टर हेमंत, सोनी सर संजना कर, कामेश चंद्राकर, निर्मल, आशुतोष जायसवाल, प्रशांत राजपूत, आदि का विशेष सहयोग रहा।

Latest
अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस की प्रहार ग्राम पंचायत करवा से दीप कुमार पाण्डेय बने उपसरपंच पटवारी के गलत गिरदावरी की खबर छापने पर, पत्रकार को बदनाम करने के लिए पटवारी ने लालच देकर बनवाया था ऑ... रिश्वतखोर पटवारी से जनता परेशान, रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल ग्राम पंचायत आमागोहन में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान  ग्राम पंचायत बेलगहना के अजय योद्धा, चाणक्य नीति और राजनीति में माहिर रवि राज रजक चौथी बार पंच बने जनपद क्षेत्र क्रमांक 4 से रोहणी नेतू यादव हुई विजयी