प्रमोद यादव की रिपोर्ट

खोगसरा -कोटा ब्लाक के ग्राम मोहली से छपरा पारा के बीच 5किलोमीटर बनने वाली सडक पर ग्रामीण और बैगा आपत्ति दर्ज कराने कलक्ट्रेट कार्यालय पहुचे | ग्रामीण नें अपने आवेदन मे बताया की पी एम जनमन योजना के तहत मोहली से छपरा पारा तक बनने वाली सडक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र लठौरी होकर बननी थी |इसके लिए वन विभाग की भी सहमति थी |लेकिन काम शुरू हुआ तो सडक निर्माण कंपनी बैगा बाहुल्य क्षेत्र लठौरी को छोड़कर सडक पटेल पारा होते हुए बनाने लगी |इसी बात को लेकर कलेक्टर के पास पहुचे जिसमे उपस्थित ग्रामीण,गुलाब बैगा, जितसिंह बैगा, लामु सिंह बैगा, मिलाप बैगा, सरवन बैगा, राधे सिंह, संतोष नन्दलाल बैगा |
