
रतनपुर से नकुल दास मानिकपुरी की खास रिपोर्ट
रतनपुर — बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पचरा में स्वतंत्रता दिवस के 78वे वर्षगांठ पर शाला परिसर में फहराया गया तिरंगा। शहीदों को किया गया नमन, बच्चों द्वारा ग्राम भ्रमण किया गया जय हिंद के नारों से गूंज उठा पूरा ग्राम जिसमें बच्चों महिलाओं पुरुषों शिक्षकों सहित ग्राम के बुजुर्ग भी हुए शामिल। ग्राम के बुजुर्ग श्री मेलू राम पटेल द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात राज्य गीत राष्ट्रगान गाया गया, तिरंगे को दिया गया सलामी बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी किया गया आयोजन जिसमें देशभक्ति गीत कविता ,छत्तीसगढ़ी गीत शाला परिसर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
