महतारी वंदन योजना में बड़ी गड़बड़ी,मृतक महिला को पात्र घोषित कर दिलाया योजना का लाभ

इमरान खान की रिपोर्ट

बिलासपुर —- आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की मंशा से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही “महतारी वंदन योजना” बड़ी लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है।जहाँ मृतक महिला को पात्र सत्यापित कर जिम्मेदारो द्वारा योजना लाभ पहुंचाया जा रहा है।
मामला कोटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चपोरा का है।जहां मृतक चित्रा कोसले पति सुरेंद्र कुमार कोसले के नाम से आवेदन क्रमांक एमवीवाय 001691481 महतारी वंदन योजना का लाभ पाने के उद्देश्य से आवेदन में फोटो,दस्तावेज़ के साथ फर्जी हस्ताक्षर कर आवेदन किया गया। जिसकी आवेदन पश्चात पात्र अपात्र की सूची में शामिल करने जमा की गई दस्तावेजों की जांच करने की जिम्मेदारी ग्राम सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर की थी।आवेदन की जांच में लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि आवेदन सत्यापित हो गया और मृतक के खाता क्रमांक xxxxx20920 में महतारी बंधन योजना की 1 हज़ार रू राशि अंतरित हो गई। समय रहते यदि मामला उजागर नहीं होता तो खाते में प्रति माह राशि खाते में जमा होती रहती जिसका सीधा नुकसान शासन को होता।

2 वर्ष पहले हो चुकी है महिला की मृत्यु ….. दो बच्चों की मां आवेदिक चित्रा कोसले की 2 वर्ष पूर्व अप्रैल 2022 में मृत्यु हो चुकी है। जिसकी राशनकार्ड,आधार कार्ड,बैंक खाता का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है।

युवराज सिन्हा सीईओ कोटा— यदि ऐसा हुआ है तो जांच की जाएगी और जांच उपरांत दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

Latest
अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस की प्रहार ग्राम पंचायत करवा से दीप कुमार पाण्डेय बने उपसरपंच पटवारी के गलत गिरदावरी की खबर छापने पर, पत्रकार को बदनाम करने के लिए पटवारी ने लालच देकर बनवाया था ऑ... रिश्वतखोर पटवारी से जनता परेशान, रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल ग्राम पंचायत आमागोहन में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान  ग्राम पंचायत बेलगहना के अजय योद्धा, चाणक्य नीति और राजनीति में माहिर रवि राज रजक चौथी बार पंच बने जनपद क्षेत्र क्रमांक 4 से रोहणी नेतू यादव हुई विजयी