महतारी वंदन योजना में बड़ी गड़बड़ी,मृतक महिला को पात्र घोषित कर दिलाया योजना का लाभ

इमरान खान की रिपोर्ट

बिलासपुर —- आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की मंशा से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही “महतारी वंदन योजना” बड़ी लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है।जहाँ मृतक महिला को पात्र सत्यापित कर जिम्मेदारो द्वारा योजना लाभ पहुंचाया जा रहा है।
मामला कोटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चपोरा का है।जहां मृतक चित्रा कोसले पति सुरेंद्र कुमार कोसले के नाम से आवेदन क्रमांक एमवीवाय 001691481 महतारी वंदन योजना का लाभ पाने के उद्देश्य से आवेदन में फोटो,दस्तावेज़ के साथ फर्जी हस्ताक्षर कर आवेदन किया गया। जिसकी आवेदन पश्चात पात्र अपात्र की सूची में शामिल करने जमा की गई दस्तावेजों की जांच करने की जिम्मेदारी ग्राम सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर की थी।आवेदन की जांच में लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि आवेदन सत्यापित हो गया और मृतक के खाता क्रमांक xxxxx20920 में महतारी बंधन योजना की 1 हज़ार रू राशि अंतरित हो गई। समय रहते यदि मामला उजागर नहीं होता तो खाते में प्रति माह राशि खाते में जमा होती रहती जिसका सीधा नुकसान शासन को होता।

2 वर्ष पहले हो चुकी है महिला की मृत्यु ….. दो बच्चों की मां आवेदिक चित्रा कोसले की 2 वर्ष पूर्व अप्रैल 2022 में मृत्यु हो चुकी है। जिसकी राशनकार्ड,आधार कार्ड,बैंक खाता का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है।

युवराज सिन्हा सीईओ कोटा— यदि ऐसा हुआ है तो जांच की जाएगी और जांच उपरांत दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन