पीएम आवास योजना के ऑनलाइन ग्रामीण सर्वे दूसरा चरण शुरू

जितेन्द्र खुसरो की रिपोर्ट

वर्तमान समय में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत एक बार पुनः सरकार के द्वारा सर्वे की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बेघर और कच्चे मकान में निवास करने वाली परिवारों को अपना पक्का मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।

पीएम आवास योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि देश के प्रत्येक पात्र परिवारों को स्थाई आवास प्राप्त हो सके जिससे वह समाज में खुशहाल जीवन यापन कर सकें और इसलिए सरकार के द्वारा सर्वे की प्रक्रिया शुरू की गई है और अगर आपको अभी तक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है तो वर्तमान में आपको इसका लाभ मिल सकता है l

PM Awas Yojana Gramin Survey
ग्रामीण क्षेत्र के वे सभी परिवार जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपना पक्का मकान बनवाने के लिए लाभ लेना चाहते हैं उन्हें यह सर्वे जरूर करवाना होगा और आप को ध्यान रखना है कि आपका यह सर्वे का कार्य 31 मार्च 2025 तक या इसके पहले पूरा हो जाना चाहिए

यदि आपने अभी तक इस योजना से संबंधित सर्वे पूरा नहीं किया है तो आप आर्टिकल के अंत में उपलब्ध प्रक्रिया के माध्यम से सर्वे पूरा कर सकते हैं। आप सभी को सर्वे की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी जो आर्टिकल में आगे बताया है।

पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभ
इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे हैं गरीब व्यक्तियों को आवासीय सुविधा मिल जाती है।
ग्रामीण क्षेत्र के गरीब व्यक्तियों को आवास निर्माण के लिए सरकार 1,20,000 रुपए की आर्थिक सहायता देती है।
योजना से प्राप्त होने वाली आर्थिक सहायता लाभार्थियों की बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है ताकि वह उसे आसानी से प्राप्त कर सके।
इस योजना में लाभार्थियों को मनरेगा के अंतर्गत 90 दिन का रोजगार भी प्राप्त होता है।
पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिए भी सहायता राशि दी जाती है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के लिए पात्रता
इस योजना के लिए केवल ग्रामीण क्षेत्र के गरीब व्यक्ति ही पत्र माने जाएंगे।
ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के पास में पहले से पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
आवेदन करने वाला व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे श्रेणी में आता हो।
आवेदक का प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे में नाम शामिल होना जरूरी है।
इस योजना के आवेदन के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, और बैंक खाता होना चाहिए।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे हेतु आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
राशन कार्ड
बैंक पासबुक
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
मनरेगा जॉब कार्ड आदि।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के लिए आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले तो आपके मोबाइल फोन में आवास प्लस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
इसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करना है और व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम आधार कार्ड नंबर ,मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज करनी है।
अब आप अपनी आर्थिक स्थिति एवं आवासीय स्थिति से जुड़ी हुई जानकारी को दर्ज करें।
उसके बाद आपको अपने इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
अब आप नीचे दिए गए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिककरें।
ऐसा करने पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा जिसकी सहायता से आप आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकेंगे।
इस प्रकार आपका पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे का कार्य पूरा हो जाएगा।

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन