
पूरा मामला है बिलासपुर जिले के बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम अमागोहन खोगसरा का बीती रात लगभग 11बजे होटल गुमटी व पान दूकान मे आग लगा दिया गया जिससे तीनो दुकान मे लगी पन्नी जलकर ख़ाक हो गया अस्थाई होटल होने के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ पिछले कई बार भी होटल गुमटी को जलाया जा चूका है मिली जानकारी के अनुसार विवेक तिवारी ने जान बुझ कर आर्थिक नुकसान करने के नियत से आग लगाया गणेश दास,गीता मनीराम, कृष्णा रजक, द्वारा बेलगहना चौकी मे रिपोर्ट दर्ज कराया गया |

