विधायक धर्मजीत के प्रयास से 1 अरब की राशि बजट में शामिल

तखतपुर-विधायक धर्मजीत सिंह की अनुशंसा एवं प्रयास से तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 1 अरब 14 करोड रुपए से भी ज्यादा के पुल,पुलिया और सड़क निर्माण कार्य बजट में शामिल किया गया तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 2024-25 का बजट नई सौगात लेकर आया हैं। इस बजट में विधायक धर्मजीत सिंह ने सड़क और पुल निर्माण के लिए करोड़ों रुपए के कार्य बजट में शामिल कराये हैं। निर्माण कार्य में खम्हरिया राजपुर दैजा मार्ग के लिए 3 करोड़,विजयपुर खटोलिया 3 करोड़,दैजा विजयपुर 3 करोड़,तखतपुर बेलपान शांतिपुर मार्ग 10 करोड़,बुटेना धौराभाटा मार्ग 7:30 करोड़,बहतराई संबलपुरी मिनी स्टेडियम मार्ग साढ़े 6 करोड़,हरदी मार्ग 3 करोड़,टांडा गढ़िया पारा बस्ती मार्ग 4:30 करोड़,मोढ़े जरेली मार्ग 3 करोड़,पाली सिलतरा मार्ग 2 करोड़,लाखासर मोछ मार्ग 4 करोड़,भीमपुर राम्हेपुर मार्ग 4 करोड़,पूरा छिरहा मार्ग 2 करोड़,सिंघनपुरी सल्हैया मार्ग 2 करोड़,कोपरा बांध गडरिया डिप्रा मार्ग 3 करोड़,अमेंरी गोकुलधाम मार्ग 3 करोड़,बेलपान शांतिपुर मार्ग मजबूती करण 12 करोड़,बहतराई सैदा गोदाम मार्ग तीन करोड़,मेडपार बाजार मुख्य मार्ग से मनियारी पुल तक मार्ग डेढ़ करोड़,दैजा विजयपुर खटोलिया मार्ग 22 करोड़,तखतपुर बरेला के मध्य मनियारी पुल निर्माण 04 करोड़ बयालीस लाख,चितावर अमोरा मार्ग मनियारी पुल निर्माण 4 करोड़ पच्चीस लाख एवं सरसेनी सागर मार्ग में घोंघा नदी पर पुल निर्माण 3 करोड़ रू के कार्य बजट में शामिल कराये हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए 114 करोड रुपए के सड़क और पुल निर्माण किया जाना हैं। और इन सब के बन जाने से क्षेत्र को सुगम सड़क के साथ-साथ एक अच्छा पुल भी मिलेगा जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी!

तखतपुर-बरेला मनियारी पुल बनेगा

तखतपुर एवम मुंगेली के बीच तखतपुर-बरेला मनियारी पुल के निर्माण के लिए विधायक धर्मजीत सिंह के प्रयास से 4 करोड़ 42 लाख रुपए की राशि बजट में शामिल की गई है

Latest
अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस की प्रहार ग्राम पंचायत करवा से दीप कुमार पाण्डेय बने उपसरपंच पटवारी के गलत गिरदावरी की खबर छापने पर, पत्रकार को बदनाम करने के लिए पटवारी ने लालच देकर बनवाया था ऑ... रिश्वतखोर पटवारी से जनता परेशान, रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल ग्राम पंचायत आमागोहन में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान  ग्राम पंचायत बेलगहना के अजय योद्धा, चाणक्य नीति और राजनीति में माहिर रवि राज रजक चौथी बार पंच बने जनपद क्षेत्र क्रमांक 4 से रोहणी नेतू यादव हुई विजयी