इमरान खान की रिपोर्ट
बिलासपुर —- छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना का जमकर प्रचार किया जा रहा हैं, अधिकारियों सहित भाजपा के कार्यकर्त्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रचार गांव गांव में जोर शोर से किया जा रहा हैं l इधर कोटा ब्लॉक में आवास योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया हैं l प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास मकान के लिए स्वीकृत हितग्राही की राशि को दूसरे के खाता में डाल दिया गया हैं हितग्राही अपने किश्त की राशि को अपने खाता में वापस पाने के लिए कलेक्टर में आवेदन दिया हैं l
कोटा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनचरा के आश्रित ग्राम जरगा के रहने वाले संतराम ने कलेक्टर में आवेदन देकर शिकायत किया हैं, शिकायत में बताया हैं कि मेरे नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ हैं जिसका आईडी क्रमांक सीएच 1724951 हैं, मेरे आवास के प्रथम किश्त की राशि को जनपद के अधिकारियों के द्वारा मिलीभगत कर दूसरे के खाते में डाल दिया गया हैं l ग्राम पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किश्त की राशि 40 हजार आपके खाते में डाल दी गई हैं आप अपना आवास का निर्माण कार्य शुरू करो मैं अपना झोपड़ी को तोड़कर नींव खोदाई शुरू कर दिया l ज़ब निर्माण सामग्री खरीदी करने के लिए अपने खाता से राशि आहरण करने गया तब मुझे पता चला कि प्रधानमंत्री आवास योजना कि प्रथम किश्त मेरे खाते में नही आई हैं तब मेरे द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक को मौखक रूप से इसके बारे से अवगत कराया गया l ज़ब राशि पूर्ण रूप से खाते में नही आया तब जनपद पंचायत कोटा के आवास शाखा के कर्मचारी यशवंत साहू से मुलाक़ात करके उनको बताया कि मेरे खाता में प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रथम किश्त नही आया हैं तब उन्होंने कहा कि आपके नाम से आवास का प्रथम किश्त कि राशि डाला जा चुका हैं अब तुम्हारे खाते में नही गया तो हम कुछ नही कर सकते हैं l इसलिए संतराम ने कलेक्टर को आवेदन देकर प्रथम किश्त कि राशि दिलाने के लिए गुहार लगाया हैं l
सुशासन तिहार में भी दिया आवेदन, नही हुआ निराकरण —-***—- संतराम ने बताया कि मेरे द्वारा सुशासन तिहार में भी प्रधानमंत्री आवास योजना कि प्रथम किश्त कि राशि दिलाने के लिए आवेदन दिया था, जिसका निराकरण ग्राम करवा में हुआ उसके बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किश्त की राशि मेरे खाते में नही आई हैं l
रोहणी नेतू यादव — जनपद सदस्य कोनचरा —प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिकारियों के द्वारा फर्जीवाड़ा किया गया हैं मेरे द्वारा भी इस मुद्दे को जनपद के मीटिंग में उठाया गया था उसके बाद भी अधिकारीयों के द्वारा निराकरण नही किया गया l

