जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 03 करवा में सबसे मजबूत दावेदार के रूप में मजीद अहमद ने ठोकी ताल

खोगसरा -प्रमोद यादव की रिपोर्ट


खोगसरा -पंचायत चुनाव की बिगुल बजते ही चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने की जोर आजमाइश शुरू हो गई जनपद पंचायत कोटा के क्षेत्र क्रमांक 03 करवा से मजीद अहमद ने जनपद सदस्य के रूप में चुनाव लड़ने के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए चुनावी ताल ठोक दी है वही चुनाव मैदान पर उतरते ही मजीद अहमद का कहना है कि पहला कर्तव्य जनसेवा पूरे क्षेत्र में विकास करना वही दावेदारी करते ही करवा क्षेत्र के तीनों पंचायत में वरिष्ठ युवा महिलाओं से मिलकर आशीर्वाद लिया जा रहा मजीद अहमद युवा प्रत्याशी एवं समाज सेवक होने के वजह से पूरे क्षेत्र में एक जाना पहचाना चेहरा करवा सोनपुरी उपका जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 03 में आते है|

Latest
अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस की प्रहार ग्राम पंचायत करवा से दीप कुमार पाण्डेय बने उपसरपंच पटवारी के गलत गिरदावरी की खबर छापने पर, पत्रकार को बदनाम करने के लिए पटवारी ने लालच देकर बनवाया था ऑ... रिश्वतखोर पटवारी से जनता परेशान, रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल ग्राम पंचायत आमागोहन में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान  ग्राम पंचायत बेलगहना के अजय योद्धा, चाणक्य नीति और राजनीति में माहिर रवि राज रजक चौथी बार पंच बने जनपद क्षेत्र क्रमांक 4 से रोहणी नेतू यादव हुई विजयी