खोगसरा -प्रमोद यादव की रिपोर्ट
खोगसरा -पंचायत चुनाव की बिगुल बजते ही चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने की जोर आजमाइश शुरू हो गई जनपद पंचायत कोटा के क्षेत्र क्रमांक 03 करवा से मजीद अहमद ने जनपद सदस्य के रूप में चुनाव लड़ने के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए चुनावी ताल ठोक दी है वही चुनाव मैदान पर उतरते ही मजीद अहमद का कहना है कि पहला कर्तव्य जनसेवा पूरे क्षेत्र में विकास करना वही दावेदारी करते ही करवा क्षेत्र के तीनों पंचायत में वरिष्ठ युवा महिलाओं से मिलकर आशीर्वाद लिया जा रहा मजीद अहमद युवा प्रत्याशी एवं समाज सेवक होने के वजह से पूरे क्षेत्र में एक जाना पहचाना चेहरा करवा सोनपुरी उपका जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 03 में आते है|
