करगी रोड कोटा नगर में फिर खिला ब्रह्म लोक का ब्रह्म कमल केवल रात में खिलता, देखने मात्र से भाग्य खुल जाता है l जिसे देखने दूर-दूर से लोगो ने दर्शन किए , इस फूल की खासियत है कि यह केवल रात के समय ही खिलता है l वॉर्ड न 6 निवासी सतीश सरोज तिवारी ने बताया कि उनकी छोटी बहु पेशे से डॉक्टर हैं जो इस पौधे को कुछ वर्ष पूर्व गमले में लगाई थी , जो यह पूर्व वर्ष की भाती इस वर्ष फिर खिला है जो सौभाग्य की बात है ,इस फूल की खासियत है कि यह केवल रात के समय ही खिलता है, इसको ब्रह्म कमल कहने की वजह भी है ,कि यह फूल जिस घर में खिलता है वहां सुख समृद्धि और माता लक्ष्मी का निवास रहता है l रात में खिलने के बाद सुबह होते ही यह वापस से बंद हो जाता है l इस फूल को लेकर कहा जाता है कि इसमें स्वयं ब्रह्माजी निवास करते हैं l खिलते हुए ब्रह्मा फूल को देखने से सुख-समृद्धि आती है l