तखतपुर(नईदुनिया न्यूज)-विधायक धर्मजीत सिंह के निर्देश पर विगत दिनों पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार साहू सहित पार्षदों ने नगर के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ साप्ताहिक फल ठेले वालों को जगह स्थानांतरित करने समझाइस दी थी ताकि नगर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधर जाए एवं कोई अप्रिय घटना ना घट सके इसके बाद शुक्रवार साप्ताहिक बाजार के दिन फल ठेले वालों को नगर के नया बस स्टैंड में अंदर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेश दीवान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्णकुमार साहू की उपस्थिति में स्थानांतरित किया गया सुबह से ही सीएमओ भूपेश दीवान ने नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ पहुंचकर फल ठेले वालों को व्यवस्थित रूप से दुकान संचालित करने जगह मुहैया कराए ताकि उन्हें अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार साहू ने कहा की नगर हित में निरंतर अच्छे काम सभी पार्षदो व आम जनता को साथ लेकर करे जायेंगे ताकि हम तखतपुर में विकास के नए आयाम स्थापित कर सके तखतपुर को अच्छा व सुंदर बनाने की जिम्मेदारी हम सबकी है जो हम निभाएंगे इस अवसर पर तखतपुर नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बाला सिंह पार्षद नैनलाल साहू कैलाश देवांगन सुनील आहूजा कोमल ठाकुर शिव देवांगन नरेंद्र रात्रे काशी देवांगन सहित अन्य उपस्थित रहे!