इमरान खान की रिपोर्ट
बिलासपुर— जिले के बेलगहना वन परिक्षेत्र अंतर्गत केंदा वन सर्किल के ग्राम केंदा स्थित कोल मोहल्ले में वन भूमि पर खुलेआम अतिक्रमण का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि एक ग्रामीण द्वारा वन भूमि पर खड़े कीमती सागौन के पेड़ की कटाई कर अवैध रूप से कब्जा करते हुए मकान निर्माण किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह पूरा मामला वन विभाग की जानकारी में होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सागौन जैसे संरक्षित और बहुमूल्य वृक्ष की कटाई के बाद भी संबंधित अधिकारियों की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इसी क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी वन भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है, जिसकी जानकारी जल्द ही सामने लाई जाएगी।
वन भूमि पर इस तरह का अतिक्रमण न केवल पर्यावरण के लिए घातक है, बल्कि वन संरक्षण कानूनों की खुलेआम अनदेखी भी है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसे मामलों को और बढ़ावा मिलेगा।

