ग्राम पंचायत आमागोहन में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

प्रमोद यादव की रिपोर्ट

आमागोहन,- 03 मार्च 2025: ग्राम पंचायत आमागोहन में आज नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती अनीता संजय सिंह और समस्त 19 वार्ड पंचों का शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह समारोह पंचायत भवन में आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम के गणमान्य नागरिक, अधिकारी और पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

संविधान और पंचायती राज अधिनियम के प्रति निष्ठा की शपथ
शपथ ग्रहण समारोह में पंचायत सचिव ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को संविधान के प्रति निष्ठा, पारदर्शी शासन, और ग्राम के सतत विकास हेतु कर्तव्यनिष्ठ रहने की शपथ दिलाई।

ग्राम विकास के लिए प्रतिबद्धता
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती अनीता संजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत का मुख्य उद्देश्य ग्रामवासियों की भलाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जलसंरक्षण और आधारभूत सुविधाओं का विकास होगा। उन्होंने सभी पंचों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।

ग्रामवासियों में उत्साह और उम्मीदें
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ग्रामवासियों में विशेष उत्साह देखा गया। सभी ने अपने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया और आशा जताई कि वे गांव के चहुंमुखी विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

समारोह में उपस्थित प्रमुख लोग
समारोह में ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पंचायत के पूर्व पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन